लखनऊ । दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार स्वच्छता कर कई नए कदम उठाए जाएंगे। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर जुटी योगी सरकार  1.50 लाख शौचालय मेला स्थल पर बनाएगी बल्कि स्वच्छताकर्मी दिन-रात काम करेंगे। उनके रहने के लिए अस्थाई कॉलोनी भी बनाई जाएगी। स्वच्छता के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। महाकुंभ 2025 भव्य और दिव्य होने के साथ ही स्वच्छता के मानक पर खरा उतरेगा। 
इसके लिए मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा के बाद इसके निर्देश दिए। सुरक्षित कुम्भ और स्वच्छ कुंभ सुनिश्चित करने के लिए महाकुंभ में स्वच्छता के लिए सक्शन गाड़ियां लगाई जाएंगी और स्वच्छता वाहनों की जीपीएस से निगरानी भी की जाएगी।