नई दिल्ली । दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण स्‍तर के बीच राजधानीवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्‍ली में बह रही हवाओं की गति ने थोड़ी तेजी पकड़ी है, जिसकी बदौलत प्रदूषण के स्‍तर में थोड़ी कमी आई है। शनिवार को दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रेस कान्‍फ्रेंस में बताया दिल्‍ली में अब हवा की गति थोड़ी बदली हे और चीजों में सुधार देखा जा रहा है। आज प्रदूषण का स्‍तर लगभग 100 अंक नीचे आ गया है। दिल्‍ली के लिए ये एक सकारारात्‍मक संकेत दिख रहा है, हमें उम्‍मीद है कि इसमें आगे और सुधार होगा। दिल्‍ली मौसम विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मंत्री गोपाल राय ने बताया शुक्रवार से हवा की गति थोड़ी बढ़ गई है। सुबह 10 बजे एक्यूआई लेवल 335 दर्ज किया गया। मेरा मानना​​है कि अब स्थिति में सुधार होगा। प्रदूषण के स्‍तर में सुधार को लेकर ये सकारात्‍मक संकेत है। मंत्री गोपाल राय ने कहा दिल्‍ली में दिवाली के बाद एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा, लेकिन अब हवा की गति बदल गई है और सुधार देखा जा सकता है। सीपीसीबी वेबसाइट ने भी अपडेट के अनुसार दिल्‍ली में एयर क्‍वालिटी इनडेक्‍स एक्यूआई  आज का स्तर है 335 है। उन्‍होंने कहा हम सकारात्मक चीजें देख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि स्थिति में तेजी से सुधार होगा ताकि लोगों को राहत मिलेगी।