दिल्ली। जैतपुर थाना क्षेत्र इलाके से 20 जून को चोरी हुआ जीपीएस लगे ई-रिक्शा की लोकेशन बंगाल में मिलने पर एक व्यक्ति ने जैतपुर थाना पुलिस को शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने में शिकायतकर्ता की कोई मदद नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की।

पीड़ित का आरोप है कि जैतपुर थाने का पुलिस स्टाफ पीड़ित को कई दिनों तक यूं ही घुमाता रहा। बाद में पीड़ित ने अपने एक परिचित के सहयोग से चोर को ई-रिक्शे के साथ बंगाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार करवा दिया।

लेकिन अब तक दिल्ली पुलिस बंगाल से चोर और ई–रिक्शा को दिल्ली नहीं ला पाई है और उन्हें दिल्ली लाने में आनाकानी कर रही है। इससे पिछले 20 दिन से पीड़ित परेशान हैं।

उनका कहना है कि ई-रिक्शा न चलने के चलते उनकी कमाई का जरिया भी बंद है और बिना कमाई के वह दर-दर भटक रहे हैं।

पुलिस के इस रवैये को बताते हुए उनकी एक वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। जिसके बाद मामले में दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव से मामले में जानकारी मांगी गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।