ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही महिला से आदर्श नगर थाना से महज 100 कदम दूर पर्स छीन लिया गया। पर्स में मोबाइल व 3500 रुपये नकदी थी। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है।

आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी के इमरान उर्फ पुट्टी के रूप में हुई है। इमराम पहले भी नौ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में आजादपुर की सुधा यादव ने बताया कि दोपहर के समय जब वह शालीमार बाग से आजादपुर मेट्रो स्टेशन की ओर ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी तो आदर्श नगर थाने से करीब 100 कदम दूर पीछे की ओर से बाइक पर सवार होकर दो आरोपित आए।

उन्होंने महिला का पर्स छीना व भागने लगे। रोड पर वाहनों की संख्या ज्यादा थी, इस वजह से वह बाइक के साथ भागने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। हड़बड़ी में बाइक वहीं पर छोड़कर पैदल ही निकल लिए। महिला की शिकायत पर आदर्श नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपितों को पकड़ लिया।आरोपितों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है।