दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के करीब 699 केस मिले हैं. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या ढाई हजार के पास पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुए 3305 टेस्ट में 699 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.15 प्रतिशत रही. यही नहीं बीते 24 घंटे के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभागके हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है, जबकि 3 मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 2460 हो गई है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,637 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,540 पहुंच गई है. दिल्ली में इस महीने में अब तक कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए थे. शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,305 नमूनों की जांच की गई थी.

वहीं शुक्रवार को 733 नये मामले दर्ज किए गए थे, जो 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर से पिछले सात महीने से अधिक समय का एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा था. दिल्ली में 26 अगस्त 2022 को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे. वहीं गुरुवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी. बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी. इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे