झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबंबो रेलवे स्‍टेशन के पास मंगलवार को रेल हादसा हो गया। हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई। इस रेल हादसे में अभी तक दो यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 6 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 5 को मामूली चोटें आईं हैं। इस रेल हादसे के इस रूट से छत्‍तीसगढ़ होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, रद या डायवर्ट किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे ने जारी किया हेल्‍प लाइन नंबर

हावड़ा-मुंबई मेल एक्‍सप्रेस के हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे ने हेल्‍प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। जिसमें टाटानगर 06572290324, चक्रधरपुर 06587 238072, राउरकेला 06612501072/ 06612500244, हावड़ा 9433357920/ 03326382217, झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 पर संपर्क किया जा सकता है।

चक्रधरपुर में हुए हादसे के बाद, छत्‍तीसगढ़ से जाने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, और सात ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रायपुर आने वाली चार ट्रेनें अब देरी से पहुंचेंगी।

रेलवे के मुताबिक टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, राउरकेला से हटिया होकर टाटा तक के रूट को डायवर्ट किया गया है। गीतांजली और अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बदले हुए मार्ग से संचालित की जा रही हैं।

- शालीमार-लोकमान्‍य तिलक (18030)

- टाटानगर-इतवारी (18109)

हावड़ा-मुंबई रूट की ये ट्रेनें चल रहीं हैं लेट

- हावड़ा मुंबई मेल (12810) दोपहर 3.30 बजे रायपुर आएगी।

- आजाद हिंद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12130) शाम 5:30 बजे पहुंचेगी।

- ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12102) दोपहर 12 बजे तक पहुंचेगी।

- हावड़ा-अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12834) शाम 7.30 बजे पहुंचेगी।