लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेवानिवृत्त अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आते ही सैनिकों की भर्ती की इस अल्पकालिक ‘अग्निपथ योजना’ को 24 घंटे में रद्द किया जाएगा। अखिलेश यादव ने हाल में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान अपनी लगभग सभी रैलियों में इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर अग्निवीर भर्तियों को रद्द करने का वादा किया था।उन्होंने शनिवार को भी लिखा, सत्ता में आते ही 24 घंटे में (अग्निपथ योजना) रद्द होगी। उन्होंने सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करने मांग करते हुए कहा, ‘‘ ‘अग्निवीर’ पर यही मांग हमारी, पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली।’’