यदि आप भी बैंक या किसी कंपनी का नंबर प्राप्त करने के लिए गूगल की मदद लेते हैं तो जरा सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि आप भी किसी ठग के जाल में फंस जाएं। त्रिलोकपुरी निवासी बुजुर्ग ने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए गूगल की मदद ली और फंस गए। इस दौरान एक युवक ने संपर्क कर खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया। बाद में पीड़ित का मोबाइल हैक कर 8.90 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, भगवान सहाय (63) परिवार के साथ 22 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी में रहते हैं। 21 मई को उन्हें मोबाइल रिचार्ज करना था। ऑनलाइन रिचार्ज करने के दौरान खाते से रकम कट गई, लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। बुजुर्ग ने फौरन गूगल से बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर लेने की कोशिश की। इस दौरान मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वह बैंक के कस्टमर केयर से बोल रहा है। बातचीत के बाद आरोपी ने पीड़ित को रैश डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। आरोपी ने कहा कि एप डाउनलोड करने पर रुपये वापस आ जाएंगे। इसके बाद बुजुर्ग ने एप डाउनलोड किया और आरोपी ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद पीड़ित के खाते से तीन बार में 8.90 लाख रुपये कट गए। पुलिस उन खातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिनमें पीड़ित के खाते से रकम ट्रांसफर हुई है। पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।