6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक भव्य श्री पण्डोखर धाम महोत्सव - मेला, श्रीमद् भागवत कथा एवं नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का विराट आयोजन

पण्डोखर धाम - मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ पण्डोखर सरकार धाम में भव्य एवं विराट श्रीपण्डोखर धाम महोत्सव - मेला, श्रीमद् भागवत कथा एवं नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन आगामी 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा। त्रिकालदर्शी सम्राट के रूप में ख्याति प्राप्त युवा गृहस्थ संत श्री गुरुशरण जी महाराज (पण्डोखर सरकार) के सान्निध्य में प्रतिवर्ष होने वाला परंपरागत पण्डोखर धाम महोत्सव इस वर्ष 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक संपन्न होगा।

        पण्डोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बतलाया कि मेले की तैयारियां पूरे जोर - शोर से दिन - रात जारी हैं और अंतिम चरण में हैं। दूर-दूर से दुकानदारों , झूले - झांकियों , कलाकारों और श्रद्धालु भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। 6 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 10 बजे श्रीहनुमान प्रकटोत्सव के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा पावन पवित्र पुष्पावती नदी के तट से प्रारंभ होगी , जो प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा के रूप में विशाल श्रीराम महायज्ञ प्रक्षेत्र में पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि 1111 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष श्री गुरुशरण जी महाराज की अध्यक्षता में नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और श्रीपण्डोखर धाम महोत्सव के भव्य मेले का आयोजन पण्डोखर धाम में किया जाता है। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा, श्रीराम कथा, प्रवचन, संत - समागम के साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भी संपन्न होते हैं। 

      मुकेश गुप्ता (सागर) ने बतलाया कि विगत दो वर्ष पूर्व कोरोना काल से ही पण्डोखर धाम में आपदा निवारण श्रीराम महायज्ञ अखंड रूप से चल रहा है जो अनवरत जारी रहेगा। नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं महा भंडारा प्रसादी 14 अप्रैल को संपन्न होगी। 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से कथा व्यास पं. श्री राघवेंद्र पाराशर जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। साध्वी पीताम्बरा दीदी एवं श्री कृष्णा प्रिया पूजा दीदी के मुखारविंद से श्रद्धालु प्रतिदिन राम कथा एवं प्रवचन श्रवण करेंगे। इस अवसर पर प्रतिदिन सायंकाल 5 से श्रीपण्डोखर सरकार का त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार भी होगा जिसमें दु:खी - पीड़ित श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान श्री गुरुशरण जी महाराज बतलाएंगे। 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित श्रीपण्डोखर धाम महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। जिसमें जवाबी कीर्तन, भजन संध्या, लोकगीत, बुंदेलखंडी राई नृत्य, मोर नृत्य, वृंदावन की रासलीला, कवि सम्मेलन, जादुई नाईट एवं हास्य व्यंग के अनेक कार्यक्रम होंगे। 5 अप्रैल से 21 अप्रैल तक संकटमोचन रामलीला मंडल दिवियापुर के द्वारा नित्य रात्रि में रामलीला का मंचन होगा। श्रीपण्डोखर धाम महोत्सव एवं श्रीराम महायज्ञ में देश - विदेश तथा क्षेत्र के शहरों व ग्रामीण अंचलों से भाग लेने आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत की व्यवस्था पण्डोखर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित युवा सरपंच श्री रामकुमार शर्मा (रामजी) की अध्यक्षता में स्वागत समिति के द्वारा की गई है। महोत्सव में बाहर से आने वाले दुकानदारों, झूले - झांकी व प्रदर्शनी वालों के लिए उपयुक्त स्थान, भोजन, जल और विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।

       श्रीपण्डोखर धाम महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री गुरुशरण जी महाराज सहित समिति के वरिष्ठ सदस्य सतीश चंद्र खरे , बी के बाजपेयी , उमाशंकर शास्त्री , सोनू शर्मा , बिंदु शर्मा , पंकज त्रिपाठी , राजू खरे , आशीष पांडे , राम अवतार सोनी , राहुल शर्मा , दुजेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा , शत्रुधन तिवारी , सोबरन तिवारी , बल्लू चंसोरिया आदि ने श्रीराम महायज्ञ एवं मेले में क्षेत्रीय व स्थानीय नागरिकों से बड़ी संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।